केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद आतंकवाद को लेकर आक्रामक रुख अपनाने का असर पाकिस्तान और पाकिस्तान के पाले गए आतंकवादियों के मनोबल पर भी दिखाई दे रहा है। हिज्बुल मुजाहिद्दीन टॉप कमांडर रियाज नायकू के मारे गिराए जाने के बाद ग्लोबल टेररिस्ट का तमगा हासिल कर चुका हिज्बुल प्रमुख सैयद सलाउद्दीन ने कहा है कि अभी भारत का पलड़ा बहुत भारी है। बहरहाल, हिज्बुल आतंकी नायकू को मार गिराए जाने के एक दिन बाद इस आतंकी संगठन के प्रमुख सैयद सलाउद्दीन ने एक सभा को संबोधित किया। उस सभा में उसने यह भी स्वीकार किया कि 3 मई को हंदवाड़ा में राष्ट्रीय राइफल के कर्नल आशुतोष शर्मा और मेजर अनुज सूद के अलावा सेना के 2 जवानों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर शकील काजी की शहादत में हिज्बुल का ही हाथ था।

समझौते में स्पष्ट है कि पूर्वी क्षेत्र की तीनों नदियां- रावी, ब्यास और सतलज पर भारत का एकछत्र अधिकार है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version