पाकिस्तान  में एक बड़ा विमान हादसा  हुआ है. लाहौर से कराची जा रहा पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान रिहायशी इलाके में क्रैश कर गया. कराची में लैंडिंग से ऐन पहले फ्लाइट में तकनीकी गड़बड़ी आ गई. जिसकी वजह से फ्लाइट लैंड नहीं कर सका और रिहायशी इलाके में क्रैश कर गया.

प्लेन क्रैश से ठीक पहले पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के बीच की बातचीत रिकॉर्ड की गई है. फ्लाइट ट्रैकिंग की एक वेबसाइट ने इस बातचीत को रिकॉर्ड किया है. बातचीत में फ्लाइट का पायलट अपने आखिरी संदेश में कह रहा है कि उसके विमान के दोनों इंजन ने काम करना बंद कर दिया है. इसके बाद ऑडियो टूट जाता है और विमान क्रैश कर जाता है.

इस बातचीत को liveatc.net नाम क वेबसाइट ने रिकॉर्ड किया है. ये वेबसाइट पूरी दुनिया की एवियशन पर नजर रखती है. पाकिस्तान एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या PK 8303 का पायलट कहते सुना जाता है कि उसके विमान के दोनों इंजनों ने काम करना बंद कर दिया है. इसके बाद वो Mayday, Mayday कहने लगता है. ये संदेश इमरजेंसी के हालात में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पायलट द्वारा इस्तेमाल किया जाता है.

पाकिस्तान का एयर ट्रैफिक कंट्रोलर फ्लाइट को गाइड कर रह था. कहा जा रहा है कि दो बार लैंडिंग फेल रहने के बाद फ्लाइट तीसरी बार लैंड करने की कोशिश कर रहा था.

जहां फ्लाइट क्रैश हुआ है, वहां से भारी धुंआ उठता दिखाई देता है. प्लेन का मलबा सड़कों पर बिखरा है.

 

 

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version