बक्सर । बक्सर जिले में शनिवार की मध्य रात तेज बारिश के साथ कई जगह वज्रपात से अलग -अलग गाँवों में तीन दुधारू पशुओंं की मौत की सूचना है। बताया गया है कि इटाढ़ी थाना के बरुआ गांव और राजपुर थाने के अकबरपुर गाँव में वज्रपात हुआ है । पीड़ित पशुपालक लालबाबू और संतोष कुमार की माली हालत ठीक नहींं है ।इन्ही पशुओंं के सहारे उनकी रोजी रोटी चलती थी । स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से पीड़ितोंं को आर्थिक सहायता उपलव्ध कराने का आग्रह किया है ।
Previous Articleदिल्ली आर्मी कैंटीन में लगी आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर
Next Article जम्मू के बैली चराना इलाके से एक अज्ञात शव बरामद