नई दिल्ली । दिल्ली कैंट के सदर बाजार इलाके स्थित आर्मी कैंटीन में रविवार सुबह आग लगने की घटना के कारण अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की आठ गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। आग लगने की वजह अभी तक साफ नहीं हो पायी है।
आमतौर पर आर्मी कैंटीन में सामान ज्यादा रहता है, इस वजह से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। कैंटीन और आसपास की इमारतों को खाली करवा कर आग बुझाने का काम जारी है।