गोरखपुर : सहजनवा थानाक्षेत्र के कसरवाल में सोमवार सुबह ट्रक पलटने से उस पर सवार दो मजदूरों की मौत हो गयी जबकि सात अन्य घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये और घायलों को 50-50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है.

बताया जाता है कि सभी मजदूर महाराजगंज जिले के रहने वाले हैं. वे हैदराबाद से पैदल ही अपने घरों की ओर आ रहे थे. कानपुर में वे एक बालू से भरे ट्रक पर सवार हो गये जो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. मजदूरों के परिवार वालों को दुर्घटना की सूचना दे दी गयी है|

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version