गुमला. रायडीह थाना क्षेत्र में अपराध को लगाम लगाने के लिए एसपी हृदीप पी जनार्दनन से मिले निर्देश के बाद इलाके में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार शाम रायडीह पुलिस ने पुराना शंख मोड़ मांझा टोली के पास बाइक सवार दो अपराधियों पकड़ा। दोनों के पास से पुलिस ने हथियार और जिंदा गोली भी बरामद किया है। चैनपुर एसडीपीओ व थाना प्रभारी संजय कुमार ने बुधवार को थाना परिसर में प्रेसवार्ता के दौरान ये जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों की पहचान प्लदियूस एक्का व संदीप एक्का के रुप में हुई है। दोनों सगे भाई हैं। वे कटकया गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने तलाशी के दौरान दोनों के पास से एक देशी पिस्तौल व 12 बोर का दो जिंदा गोली बरामद किया है। साथ ही दोनो की निशानदेही पर घर में छिपा कर रखे गए दो देशी राइफल भी बरामद किया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version