मुजफ्फरनगर: बॉलीवुड ऐक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों मुजफ्फरनगर में हैं। नवाजुद्दीन बुढ़ाना कस्बे के रहने वाले हैं और यहां होम क्वारंटीन हैं। इस बीच मंगलवार को उनका 46वें बर्थडे था। अचानक उनके घर बर्थडे विश के लिए बीजेपी विधायक उमेश मलिक और एसडीएम लाव-लश्कर के साथ पहुंच गए। इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं। विधायक और एसडीएम पर लॉकडाउन के नियम तोड़ने के आरोप लग रहे हैं। इस मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया है।