गुजारज से आने वाली स्पेशल श्रमिक ट्रेनों में दो लोगों की मौत हो गयी है। मौत किस वजह से हुई इसका पता अभी नहीं चल पाया है। इससे ट्रेन में सफर कर रहे अन्य यात्री काफी डरे हुए है।

गुजरात से भावनगर से बस्ती जा रही श्रमिक स्पेशन ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक मजदूर की मौत सफर के दौरान ही हो गयी। चारबाग स्टेशन पर शव को उतारा गया और प्रशासन द्वारा उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। वहीं दूसरी घटना गुजरात के ढोला से लखनऊ पहुंची श्रमिक स्पेशन ट्रेन के जनरल कोच में हुई। यहा इस कोच से एक युवक का शव मिला।

भावनगर से आ रही स्पेशल ट्रेन में सीतापुर निवासी कन्हैया लाल (29) की सफर के दौरान मौत हो गयी। सहयात्रियों ने रेल प्रशासन को इसकी जानकारी दी। जीआरपी प्रभारी सोमवीर सिंह ने बताया कि युवक के पास से उसका मेडिकल सर्टिफिकेट मिला है, जिसमें उसकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है। जेब से बुखार की कुछ दवाइयां, मोबाइल, टिकट, आधार व निर्वाचन कार्ड मिला है। युवक के परिवारीजनों को बुला लिया गया है।

वहीं, ढोला से चारबाग पहुंची ट्रेन के जनरल कोच में मृत मिले युवक की पहचान जौनपुर निवासी हीरालाल बिंद के रूप में हुई है। साथी यात्रियों के अनुसार वह कानपुर तक ठीक था। चारबाग पहुंचने पर तबीयत बिगड़ी और अचानक गिर गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version