New Delhi : प्रवासी मजदूरों की घर वापसी का दौर जारी है लेकिन राजस्थान से बिहर और झारखंड लौट रहे मजदूरों को यूपी में प्रवेश रोक दिया गया है। राजस्थान पुलिस और यूपी पुलिस के बची इसी मसले पर रविवार को बवाल खड़ा हो गया। यूपी पुलिस सिर्फ उन्हीं लोगों को अपनी सीमा में प्रवेश दे रही थी जिनके पास उत्तर प्रदेश का आधार कार्ड या अन्य दस्तावेज था। ऐसे में बिहार और झारखंड के प्रवासी मजदूरों को लेकर राजस्थान पुलिस की झड़प हो गई। देखते ही देखते माहौल इतना बिगड़ा की बेरिकेडिंग को लेकर दोनों राज्यों की पुलिस आमने सामने हो गई। इस रार में कुछ पुलिसकर्मियों के चोट लगने की भी बात सामने आई है।

भरतपुर पुलिस पर डंडे बरसाने का आरोप
यूपी के मगोरा थाने के एसआई पुष्पेंद्र का आरोप है कि कहासुनी के बीच भरतपुर उद्योग थाना प्रभारी सीपी चौधरी और अन्य ने उन पर डंडे बरसाए। इससे उनकी अंगुली में चोट लगी। इन आरोपों का खंडन करते हुए राजस्थान पुलिस ने कहा है कि बेरिकेडिंग के दौरान अंगुली में चोट लगी थी।

ऐसे बनी बात
दोनों राज्यों की पुलिस के बीच रास्ता खोलने को लेकर हुआ विवाद उच्चाधिकारियों के दखल के बाद शांत हुआ। भरतपुर कलेक्टर नथमल डिडेल और एसपी हैदर अली जैदी मौके पर पहुंचे और इंटर स्टेट मिटिंग के बाद मामला सुलझा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version