राँची। मेन रोड चुटिया में फ्लैग मार्च के दौरान लोगों ने पुलिस पर पुष्प वर्षा कर अभिनन्दन किया। चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने क्षेत्र में लोगों से अपील किया कि कोरोना से लड़ने के लिए घर में रहें, दूरी बना के रहें। जरूरी सामान के लिए खुले दुकनादर को सामाजिक दूरी बना के समान बेचने की हिदायत दी। वहीं लोगों को बेवजह सड़क पर ना निकले की अपील की है।
बता दें कल रविवार को लॉक डाउन उल्लंघन कर बेवजह सड़क पर निकले वाले 76 वाहन मालिक पर केस दर्ज और चालान कटा है। आज भी अभियान जारी है।