लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मंजूरी के बाद शनिवार को सेतु निगम बोर्ड में 3 निदेशकों की तैनाती कर दी गई है। इसके बाद सेतु निगम के कार्यों में तेजी आने की संभावना है।

लोक निर्माण विभाग के मुख्यालय से जारी हुए आदेश में सेतु निगम के पूर्व एमडी पीके कटियार, विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी और विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग राजीव रतन को निदेशक बनाया गया है। इसमें पूर्व एमडी पीके कटियार गैर सरकारी निदेशक होंगे। वही लोक निर्माण विभाग के विभागाध्यक्ष राजीव रतन निदेशक की महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।