भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने गुरुवार को केंद्र सरकार से अपना पूरा बकाया लोन चुकाने की पेशकश को स्वीकार करने और उसके खिलाफ मामला बंद करने का आग्रह किया है। कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की शुरुआत करने के लिए केंद्र को बधाई देते हुए, माल्या ने अफसोस जताया कि उसके बकाया भुगतान को लेकर उसके बार-बार के प्रयासों को भारत सरकार ने अनदेखा कर दिया है। मल्ल्या ने ट्वीट किया, कोविड-19 राहत पैकेज के लिए सरकार को बधाई।

वे जितनी चाहें उतनी करेंसी छाप सकते हैं लेकिन क्या मेरे जैसे एक छोटे से योगदानकर्ता को बैंक ऋणों की 100 प्रतिशत वापसी की लगातार अनदेखी की जानी चाहिए? कृपया मेरे पैसे बिना शर्त वापस लें और सारा मामला बंद करें।

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में ब्रिटेन के हाई कोर्ट में मुकदमा हारने के बाद भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने सोमवार को भारत में प्रत्यर्पण के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दायर की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version