कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए फेसबुक पर हिंदी फिल्म जगत और दुनिया भर के 85 कलाकारों ने साथ मिलकर वर्चुअल कॉन्सर्ट आई फॉर इंडिया का आयोजन किया। फेसबुक पर 4 घंटे 20 मिनट चले कॉन्सर्ट की मदद करोड़ो रुपये की सहायता राशि जुटाई गई। खबर लिखे जाने तक इसमें ऑनलाइन 14,394 लोगों ने डोनेट किया। जिसकी मदद से 3 करोड़ 70 लाख से भी ज्यादा रुपये इक्ट्ठा हो सके। वहीं कई लोगों ने ऑफलाइन भी इसमें मदद की।
इन पैसों की मदद से स्वास्थ्य कर्मियों के लिए PPE किट और खाना, राशन, दिहाड़ी और प्रवासी मजदूरों के लिए नकद राहत दी जाएगी।
भारतीय कलाकारों में ए आर रहमान, शाहरुख खान, आमिर खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, अनुष्का शर्मा, अरिजीत सिंह, आयुष्मान खुराना, गुलजार, जावेद अख्तर, ऋतिक रोशन, करण जौहर, कपिल शर्मा, जोया अख्तर, प्रियंका चोपड़ा जोनस, रणवीर सिंह, करीना कपूर, कटरीना कैफ, विराट कोहली, सानिया मिर्जा जैसे कलाकार इसमें शामिल हुए।