कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश में लागू किए गए लॉकडाउन 4.0 का आज पहला दिन है. इस बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कोविड-19 के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन  की अवधि 31 मई तक बढ़ाई जाती है. हालांकि इस दौरान ममता ने राज्य में कुछ राहत भी दी है. ममता ने कहा कि 21 मई से बस सर्विस राज्य में शुरू की जाएंगी और सैलून, पार्लर भी खोल दिए जाएंगे.

ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में आधिकारिक तौर पर रात्रि कर्फ्यू नहीं, लेकिन लोगों से शाम सात बजे के बाद बाहर नहीं निकलने का आग्रह किया गया है.

उन्होंने कहा कि 21 मई के बाद कन्टेन्मेंट जोन को छोड़कर अन्य सभी जगहों पर बड़े स्टोर्स खोल दिए जाएंगे. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सभी प्रवासी मजदूरों से कुछ धैर्य रखने का आग्रह करती हूं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version