बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार ने लॉकडाउन 4.0 में बड़ी छूट देते हुए रोडवेज और प्राइवेट बसों को चलाने की अनुमति दे दी है। हालांकि कंटेनमेंट जोन में सख्ती लागू रहेगी। राज्य के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और तमिलनाडु के लोगों को 31 मई तक कर्नाटक में आने की अनुमति नहीं होगी। सीएम येदियुरप्पा ने कहा, ‘लॉकडाउन 4 में राज्य के अंदर रोडवेज और प्राइवेट बसों के संचालन की इजाजत है। कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन होगा जबकि दूसरे इलाकों में आर्थिक गतिविधियों की अनुमति रहेगी। हर रविवार को पूरे राज्य में पूरा लॉकडाउन रहेगा। होम क्वारंटीन को मजबूत बनाया जाएगा।’

कर्नाटक मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने लॉकडाउन 4.0 के लिए दिशा-निर्देश जारी करते हुए बताया, ‘राज्य में सभी दुकानों को खोलने की अनुमति होगी। इसके अलावा राज्य के अंदर सभी ट्रेनों के संचालन की भी अनुमति दी गई है।’ येदियुरप्पा ने कहा कि 31 मई तक राज्य में गुजरात, महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु के लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version