नई दिल्ली : हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी सोशल मीडिया में अक्सर चर्चाओं में रहती हैं। कोरोना काल में सपना चौधरी भी लोगों की मदद करती हुई नजर आईं। दिल्ली के नजफगढ़ थाने में सपना चौधरी ने महिला पुलिस कर्मियों के साथ पूड़िया बनवाई। इस दौरान उन्होंने कोरोना वॉरियर्स का हौंसला भी बढ़ाया और उनकी मदद भी की।

लोग कर रहे सपना की तारीफ
सपना चौधरी का ये अवतार देख लोग उनकी काफी तारीफ भी कर रहे हैं। दिल्ली के नजफगढ़ थाने में जिस तरह से महिला पुलिसकर्मी लगातार भोजन तैयार करके जरूरतमंदों की मदद में सहयोग दे रही हैं। उससे प्रभावित होकर मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी पहुंचीं। उन्होंने नजफगढ़ थाने के इन प्रयासों की सराहना की। थाने के SHO सुनील कुमार गुप्ता भी यहां मौजूद रहे। सपना चौधरी ने लॉक डाउन के दौरान पुलिस की इस भूमिका से खुश होकर खुद भी सहयोग करते हुए पूड़ियां बेलीं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version