बॉलीवुड स्टार्स को आपने कई बार शादियों में परफॉर्म करते हुए देखा होगा. वहीं बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान अपने कई इंटरव्यूज में शादियों  से लेकर ग्रैंड बर्थडे पार्टीज में परफॉर्म करने को लेकर बात कर चुके हैं. ऐसे ईवेंट्स पर परफॉर्मेंस देने के लिए शाहरुख जैसे बड़े स्टार की फीस को लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जाते रहे हैं. वहीं इसे ही लेकर शाहरुख खान का एक पुराना इंटरव्यू जबरदस्त चर्चा में आ गया है. इस इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि वो शादियों में परफॉर्म करने के लिए मोटी रकम लेते हैं इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया था वो इन ईवेंट्स के लिए भारी-भरकम फीस आखिर क्यों लेते हैं.

इस इंटरव्यू में शाहरुख खान ने बताया कि वो अधिक भुगतान उस सेटअप के लिए लेते हैं, जो उनके साथ आता है. उन्होंने कहा वो शादी के वेन्यू पर परफॉर्म नहीं करते बल्कि जिस जगह परफॉर्म करते हैं वो एक अलग वेन्य होता है… ये पूरी तरह एक स्टेडियम जैसा वेन्यू होता है, यहां चारों तरफ लोग मौजूद होते हैं. शाहरुख के मुताबिक ये किसी गाने की शूटिंग जैसा ही होता है. उन्होंने कहा- ‘मैं भुगतान ज्यादा लेता हूं, इसलिए नहीं कि मेरी कीमत अधिक है, बल्कि मैं अपने साथ आए सेटअप के लिए ज्यादा राशि वसूलता हूं

शाहरुख ने इस इंटरव्यू में बताया कि वो परफॉर्म करने के लिए ही आते हैं लेकिन फिर भी इसके बाद वो आधा घंटा शादी के इवेंट को देकर जाते हैं. उन्होंने शादी के बारे में कहा- ‘ये आसान नहीं है बल्कि इसे बनाए रखना किसी टास्क से कम नहीं है. बच्चों को बड़ा करना भी बड़ा काम है’.

बात करें वर्कफ्रंट की तो शाहरुख खान आखिरी बार फिर फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे. इसके बाद अभी उन्होंने कोई फिल्म नहीं की और ना ही किसी फिल्म को लेकर कोई एनाउंसनेंट ही हुई है. हालांकि, खबरें हैं कि जल्द ही शाहरुख अपनी आने वाली फिल्म का ऐलान करेंगे.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version