मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के क्वॉरन्टीन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. इस दौरान नीतीश को कई लोगों ने ईद की अग्रिम मुबारकबाद दी. वहीं कुछ लोगों ने ट्रेन से वापस लाने के लिए उनको शुक्रिया कहा. बिहार के दस जिलों के बीस प्रखंडों के क्वॉरन्टीन सेंटर का हाल नीतीश कुमार ने कैमरे से जाना. इसको लेकर सीएम ऑफिस से प्रेस रिलीज जारी हुई.