मुंगेर । मुंगेर से लगभग 15 किलोमीटर दूर बरियारपुर थाना अन्तर्गत शाही पुल के पास बीती देर रात अपराधियों ने विस्फोट कर तीन पक्का मकान को ध्वस्त कर दिया , तीन अन्य मकानों को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया और 28 वर्षीय एक महिला जिया देवी और उसके डेढ़ माह के शिशु की मौत हो गई। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने शनिवार सुबह से मुंगेर – भागलपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है । वे लोग हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है ।
बरियारपुर थाना के थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर छानबीन शुरू कर दी है। विस्फोट किस चीज से किया गया है , पुलिस इसकी जांच कर रही है । घटनों के कारणों को भी पुलिस पता लगा रही है।