हजारीबाग. सदर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार टीओपी इलाके में गुरुवार को एक महिला दो बच्चों के साथ आत्मदाह कर लिया। मृतका मधु देवी बेबी और उसके दोनों बच्चों तीन वर्षीय अभय कुमार और डेढ़ वर्षीय राखी कुमारी के शव को बड़ा बाजार पुलिस ने कब्जे में लेकर एचएमसीएच अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। उधर, घटना के बाद मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
मृतका के पिता दारु थाना क्षेत्र के दिगवार लुंगा निवासी अशोक साव ने बताया कि उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। यह आत्महत्या नहीं बल्कि दहेज के लिए की गई हत्या है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में बेबी की शादी खिरगांव के नमस्कार चौक निवासी पहल साव के पुत्र वीरेंद्र साव के साथ हुई थी। तब से 50 हजार रुपए नगद और जमीन की मांग को लेकर बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था जबकि शादी के बाद भी तीन लाख रुपए हमने दिए हैं।