रांची. झारखंड के पलामू जिले में गुरुवार शाम को पांच संदिग्धों की जांच रिपोर्ट में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। पांचों मरीजों में से चार पुरुष जबकि एक महिला है। फिलहाल, पांचों की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है। उधर, पांच नए मरीज मिलने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 133 हो गई है। वहीं पलामू में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या आठ हो गई है। पांचों मरीज में से दो मनातू गांव जबकि दो नौडीहा और एक महिला मरीज पाटन की निवासी है। बताया जा रहा है कि पांचों मरीज छत्तीसगढ़ से पलामू लौटे हैं। वहीं, गुरुवार को बोकारो से राहत भरी खबर आई। यहां बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) में भर्ती तीन कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें घर भेज दिया गया। अब बोकारो जिला कोरोना मुक्त शहर बन चुका है।