New Delhi : खेत में काम रही एक महिला को जब प्यास लगी तो वह पास ही सिंध नदी पर पानी पीने लगी. तभी वहां घात लगाकर बैठे भूखे मगरमच्छ ने महिला पर हमला कर दिया और कुछ ही सेकंड में आधा हाथ चबा गया. रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की है. शिवपुरी जिले के अमोला थाना इलाके में बुधवार को खेत पर काम कर रही एक वृद्ध महिला स्वरूपी आदिवासी पर मगरमच्छ ने पानी पीते समय हमला कर दिया. मगरमच्छ ने महिला का कोहनी के ऊपर से हाथ पूरी तरह अलग कर दिया.
महिला के पुत्र कल्याण आदिवासी का कहना है कि मां अपने खेत पर काम कर रही थी. उन्हें प्यास लगी तो वह खेत के पास सिंध नदी पर पानी पीने गई. तभी अचानक नदी किनारे मगरमच्छ ने आकर मां पर हमला बोल दिया और आधे हाथ को अलग कर चबा गया. बेटे ने आगे बताया कि मामा ने मगरमच्छ को देख लिया तो उन्होंने अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर पत्थर मार-मारकर मगरमच्छ को भगाया, फिर मां को गंभीर हालत में अस्पताल लाए.
महिला के भाई का कहना है कि जब मगरमच्छ से बहन को जूझते देखा तो दौड़ कर निकट पहुंचे, तब मगरमच्छ को भगाया लेकिन तब तक वह आधा हाथ खा गया था. अब महिला खतरे से बाहर है.