राजगढ़ | जिले के शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के कोली मौहल्ला में रहने वाले 29 वर्षीय युवक ने बीती रात अज्ञात कारणों के चलते पंखा से टी-शर्ट बांधकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
एएसआई एसएल.धुर्वे के अनुसार मंगलवार रात कोली मौहल्ला निवासी मनोज (29) पुत्र उमरावसिंह मालवीय ने पंखा से गले में टी-शर्ट का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों का कहना है कि मंगलवार रात हाॅल में पंखा से फंदा लगा हुआ था, बेसुध हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। युवक ने यह आत्मघाती कदम किन हालातों के चलते उठाया, इसका खुलासा नही हो सका। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।