सरायकेला: जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत कांकीडीह गांव के टोला मणिपुर में दो सगे भाईयों के बीच हुए मारपीट में बड़ा भाई सुभाष सिंह सरदार गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान बीच बचाव करने आई सुभाष सिंह सरदार की पत्नी रोबिन सरदार को भी काफी चोटे आई है।
जानकारी के अनुसार सुभाष सिंह सरदार अपने घर के बरामदे में बैठा हुआ था। उसी समय अचानक सुभाष सिंह का सगा छोटा भाई जुगल सिंह सरदार आया और अपने बड़े भाई को लात मुक्का एवं डंडे से मारने पीटने लगा।
गांव के कुछ लोगों द्वारा बीच-बचाव के बाद दोनों को अलग किया गया। लात घूसों एवं डंडे से पिटाई किए जाने के कारण सुभाष सिंह सरदार के चेहरे एवं शरीर पर गंभीर चोट लगी है। लड़ाई का कारण जमींन विवाद बताया जा रहा है । मारपीट में घायल सुभाष सिंह सरदार एवं पत्नी रोबिन सरदार को ग्रामीणों द्वारा एमजीएम जमशेदपुए अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए सुभाष सिंह सरदार को रांची रिम्स रेफर कर दिया है ।