अब लोग घर बैठे ही कोरोना का टेस्ट कर सकेंगे। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने रैपिड एंटीजन टेस्ट के घरेलू उपयोग मंजूरी दे दी है और इसके लिए परामर्श भी जारी किया है। इसके लिए लोग होम बेस्ड टेस्टिंग किट का इस्तेमाल कर सकेंगे जिसको आईसीएमआर ने मंजूरी दे दी है। एंटीजन की रिपोर्ट जहां तुरंत मिल जाती है, वहीं आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट 24 घंटे में आती है।
होम बेस्ड टेस्टिंग किट से जांच में तेजी आएगी ही, साथ ही लोग घर बैठे ही कोरोना की जांच कर सकते हैं। बता दें कि आइसीएमआर ने होम बेस्ड टेस्टिंग किट के लिए भारत में केवल एक कंपनी माई लैब डिसकवरी सॉलूशन को को मंजूरी दे दी है। टेस्ट के नतीजे को किट के निर्देश के अनुसार एप पर डाउनलोड करना होगा। होम टेस्टिंग मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर और एपल स्टोर में उपलब्ध है। इसे सभी यूजर्स डाउनलोड कर सकते हैं। मोबाइल ऐप टेस्टिंग प्रक्रिया का एक व्यापक मार्गदर्शक है, जो पॉजिटिव या निगेटिव रिजल्ट प्रदान करेगा। इस ऐप का नाम माईलैब कोविससेल्फ नाम है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version