टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) को सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी सफा बेग (Safa Baig) की ब्लर फोटो पोस्ट करने पर आलोचना झेलनी पड़ रही है. कई लोग उनके खिलाफ लिख रहे हैं. यह सब इरफान पठान के बेटे के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट एक फोटो के बाद हो रहा है. इस फोटो में इरफान अपनी पत्नी और बेटे के साथ दिख रहे हैं. इसमें उनका और उनके बेटे का चेहरा तो साफ है लेकिन पत्नी सफा बेग के चेहरे को ब्लर किया गया है. इसके बाद से यह पूर्व क्रिकेटर निशाने पर है. इरफान पठान पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि वे अपनी पत्नी को सोशल मीडिया पर भी चेहरा नहीं दिखाने देते. ऐसे में अब इरफान की ओर से जवाब आया है. उन्होंने आलोचना करने वालों से कहा कि चेहरा ब्लर करने से उनका कोई लेना-देना नहीं है. साथ ही कहा कि वे उनकी पत्नी के साथी हैं मालिक नहीं.
इरफान पठान ने वही फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह फोटो मेरी बेगम की है जो मेरे बेटे के अकाउंट पर पोस्ट की गई. हमें काफी नफरती मैसेज मिल रहे हैं. मैं इसे यहां पर भी पोस्ट करता हूं. इस फोटो को उसने खुद की मर्जी से ब्लर किया है. और हां, मैं उसका साथी हूं मालिक नहीं. #herlifeherchoice (उसकी जिंदगी, उसकी मर्जी).’ इरफान और सफा की शादी फरवरी 2016 में मक्का में हुई थी. इन दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम इमरान खान पठान है. इरफान पठान सोशल मीडिया पर अक्सर पत्नी और बेटे के साथ फोटो पोस्ट करते रहते हैं. साथ ही ऐसा पहली बार नहीं है जब इरफान पत्नी की फोटो को लेकर निशाने पर आए हैं. पहले भी वे इस तरह के विवाद में पड़ चुके हैं.
इरफान पठान की पत्नी सफा सऊदी अरब के जेद्दा की रहने वाली हैं और मशहूर मॉडल रह चुकी हैं. पठान जब क्रिकेट में सक्रिय थे तब सफा मॉडलिंग में कमाल कर रही थीं. सफा खाड़ी देशों से निकलने वाली एक बड़ी मैगजीन के कवर पर भी नज़र आ चुकी हैं. बताया जाता है कि इरफान और सफा शादी करने से पहले दो साल तक रिलेशन में रहे थे.