नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को एक बड़ा झटका लगा है। कप्तान एलिसा हीली बुधवार (22 अक्टूबर) को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले महिला विश्व कप 2025 के लीग मैच में पिंडली (कॉल्फ) की चोट के कारण नहीं खेलेंगी।

हीली को शनिवार को अभ्यास सत्र के दौरान हल्की पिंडली में खिंचाव आया था। वह भारत और बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारियां खेल चुकी हैं, और ऐसे में उनका बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता का विषय है। टीम प्रबंधन ने बताया कि हीली की चोट पर मेडिकल टीम लगातार नजर रखेगी। उनकी उपलब्धता पर निर्णय 25 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के अंतिम लीग मैच से पहले लिया जाएगा।

हीली की गैरमौजूदगी में बेथ मूनी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाएंगी, जबकि 22 वर्षीय युवा ओपनर जॉर्जिया वोल को टीम में ओपनिंग का मौका मिलने की उम्मीद है। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी हैं, लेकिन कप्तान हीली की फिटनेस पर टीम की नज़रें टिकी रहेंगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version