नयी दिल्ली। देश में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए केंद्र सरकार ने शनिवार को बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए पोस्ट, कूरियर या इ-पोर्टल के जरिये आयात किये गये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को छूट वाली श्रेणी में रखने का फैसला किया है। इसमें सीमा शुल्क को उपहार के तौर पर मांगा जाता है। वाणिज्य मंत्रालय ने बताया कि यह छूट 31 जुलाई 2021 तक जारी रहेगी।