बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (kangana ranaut) के बॉडीगार्ड कुमार हेगड़े (Kumar Hegde) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। डीएन नगर थाने में कुमार हेगड़े के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया गया है। बताया जा रहा है कि 30 साल की एक ब्यूटीशियन ने रेप का मामला दर्ज करवाया है जिसपर पुलिस की जांच कर रही है। कोविड निगेटिव होने पर ट्रोल हुईं Kangana, अब रिपोर्ट शेयर करते हुए कहा ‘राम भक्त कभी…’

सूत्रों के मुताबिक, उस महिला ने आरोप लगाया है कि कुमार हेगड़े ने शादी का वादा करके उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला ने अपने शिकायत में बताया कि पिछले साल जून में दोनों शादी करने वाले थे। कुमारा के कहने पर दोनों लिवइन रिलेशनशिप में भी रहने लगे थे। इस दौरान पीड़िता के मना करने के बावजूद भी आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की और उसके साथ जबरदस्ती कर उसका बलात्कार किया।

इसके अलावा महिला ने कहा कि आरोपी ने उससे पैसों की भी ठगी की है। कुमार ने मां की तबीयत का बहाना बनाते हुए पीड़िता से 50, 000 रुपये उधार लिए थे। जिसके बाद से वह गायाब है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version