अभिनेता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है। 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने रिलीज के बाद से हर दिन अपनी कमाई से नया रिकॉर्ड बनाया है। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों दोनों से जबरदस्त सराहना मिल रही है।

सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन यानी सोमवार को 30.50 करोड़ का कारोबार किया। इससे पहले फिल्म ने पहले दिन 61.85 करोड़, दूसरे दिन 45.4 करोड़, तीसरे दिन 55 करोड़ और चौथे दिन 63 करोड़ की शानदार कमाई की थी। इस तरह फिल्म की भारत में कुल कमाई अब 255.75 करोड़ तक पहुंच चुकी है। तेजी से आगे बढ़ते इन आंकड़ों से साफ है कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ अब 300 करोड़ क्लब में शामिल होने के बेहद करीब है। कारोबार के लिहाज से यह फिल्म 2024 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर्स में से एक बन गई है। सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि फिल्म ने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी जोरदार प्रदर्शन किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने दुनियाभर में कुल 362.75 करोड़ की कमाई कर ली है। इसने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की ऐतिहासिक फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ (2015) के ग्लोबल कलेक्शन (355 करोड़) को भी पीछे छोड़ दिया है।

‘कांतारा चैप्टर 1’ दरअसल साल 2022 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है। पहली फिल्म ने जहां लोककथाओं और संस्कृति के जादुई मेल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था, वहीं इस प्रीक्वल ने ऋषभ शेट्टी की कहानी कहने की क्षमता और निर्देशन को नए स्तर पर पहुंचा दिया है। फिल्म में शानदार सिनेमैटोग्राफी, लोक संस्कृति का गहरा प्रभाव और दमदार परफॉर्मेंस इसे एक विजुअल ट्रीट बनाते हैं। पांच दिनों में मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स से यह साफ है कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ आने वाले दिनों में कमाई के और भी कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version