सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली कंगना रनौत ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा की है। इन तस्वीरों में वह पौधरोपण करती नजर आ रही हैं।  तस्वीरों में कंगना पौधे लगाते हुए काफी खुश नजर आ रही हैं। तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही  कंगना ने सभी लोगों से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील की है। कंगना ने लिखा-‘आज मैंने 20 पेड़ रोपे, हम हमेशा पूछते हैं कि हमें क्या मिला, लेकिन लोगों को अपने आप से यह भी पूछना चाहिए कि हमने इस पृथ्वी को क्या दिया है। ताउते तूफान से मुंबई के 70 फीसदी, गुजरात में 50 हजार से ज्यादा पेड़ उखड़ गए हैं। पेड़ो को बड़ा होने में कई दशक लग जाते हैं। हम इन्हें हर साल कैसे खो सकते हैं। इन पेड़ों की क्षतिपूर्ति कैसे होगी? हम अपने शहरों को कंक्रीट के जंगल बनने से कैसे रोक सकते हैं? हमें स्वयं से प्रश्न करना चाहिए कि क्या हमने सरकार से सही सवाल किए? हमने अपने देश को क्या दिया? मैं मुंबई और गुजरात सरकार से प्रार्थना करती हूं कि नीम, पीपल और बरगद के पेड़ों को ज्यादा से ज्यादा लगाएं। इन पेड़ों में दवाई जैसी ताकत होती है। ये केवल हवा- पानी को साफ ही नहीं करते बल्कि हमें ऑक्सीजन भी देते हैं। हमें अपने शहरों को बचाना चाहिए, हमें पेड़- पौधों और प्लानेट को बचाना चाहिए, यही एक तरीका है जिससे हम खुद को भी बचा सकते हैं।’

कंगना का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।अपने बेबाक बयानों के कारण चर्चा में रहने वाली कंगना रनौत इन दिनों मनाली में है। हाल ही में कंगना कोरोना संक्रमित भी हो गई थी, लेकिन उन्होंने जल्द ही इसे मात दे दी। वर्कफ़्रंट की बात करें तो कंगना जल्द ही फिल्म थलाइवी, तेजस और धाकड़ में दमदार भूमिका निभाती नजर आयेंगी।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version