नेशनल पेंशन सिस्‍टम (एनपीएस) और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के प्रबंधन के तहत संपत्ति (एयूएम) 13 साल बाद 6 लाख करोड़ रुपये के स्‍तर को पार कर गया है। पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने यह घोषणा की है, जिसकी जानकारी वित्‍त मंत्रालय ने बुधवार को ट्वीट करके दी।

पीएफआरडीए ने जारी बयान में बताया कि अंतिम एक लाख करोड़ रुपये की एयूएम ग्रोथ मात्र 7 महीने में ही प्राप्त कर ली गई। पीएफआरडीए ने कहा कि पिछले कुछ सालों में 74.10 लाख सरकारी और 28.37 लाख गैर-सरकारी कर्मचारियों के साथ एनपीएस ग्राहकों (सब्सक्राइबर्स) में उल्‍लेखनीय वृद्धि हुई है, जिससे पीएफआरडीए का कुल ग्राहक बेस बढ़कर 4.28 करोड़ हो चुका है।

पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण के चेयरमैन सुप्रतिम बंधोपाध्याय ने कहा कि हम (6 ट्रिलियन) 6 लाख करोड़ रुपये के एयूएम के इस मुकाम तक पहुंचने पर गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि इस उपलब्धि से यह पता चलता है कि एनपीएस और पीएफआरडीए में ग्राहकों का विश्वास है।

उल्‍लेखनीय है कोरोना महामारी के दौरान सेवानिवृत्ति योजना को प्राथमिकता देने को लेकर व्यक्तियों की जागरूकता बढ़ी है। इससे 21 मई, 2021 तक नेशनल पेंशन सिस्‍टम और अटल पेंशन योजना के तहत ग्राहकों की कुल संख्या 4.28 करोड़ को पार कर गई और एयूएम बढ़कर 603,667.02 करोड़ रुपये हो गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version