नयी दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। प्रतिदिन कोरोना के नये मरीजों और कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में बढ़ोतरी से लोग दहशत में हैं। लगातार बढ़ते मरीजों के चलते स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा गयी है। फिलहाल, कोरोना का कहर थमता नहीं दिख रहा है। देश में शुक्रवार को पहली बार रिकॉर्ड चार लाख से अधिक नये कोरोना मरीज मिले हैं और 3523 की जान चली गयी है। भारत से पहले सिर्फ अमेरिका में ही एक दिन में चार लाख से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये थे। दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में मिले नये कोरोना मरीज और कोविड से होने वाली मौतों की सबसे अधिक संख्या शुक्रवार को भारत में रही। देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के चलते सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की किल्लत जारी है। श्मशान घाटों पर शवों के अंतिम संस्कार के लिए कई घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है। कई जगह श्मशान घाट पर जगह नहीं होने के चलते पार्कों में शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version