आईपीएल-2021 को कोरोना के कारण सस्पेंड कर दिया गया है. आईपीएल के मौजूदा सीजन में सोमवार को केकेआर के दो खिलाड़ी सहित चेन्नई सुपर किंग्स के सपोर्ट स्टाफ और डीडीसीए के ग्राउंडसमैन के कोविड-19 पॉजिटिव आने की खबर आई थी. वहीं मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के ऋिद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा के कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर आई जिसके बाद आयोजकों ने आईपीएल को स्थागित करने का फैसला किया. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने यह जानकारी दी.

केकेआर के वरुण च्रकवर्ती और संदीप वॉरियर का टेस्ट पॉजिटिव आया था. वहीं सीएसके के गेंदबाजी कोच एल बालाजी भी पॉजिटिव आए थे.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version