कोरोना वायरस को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर रही कांग्रेस को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने करारा जवाब दिया है। नड्डा ने कांग्रेस की अंतरिम अक्ष्यक्ष सोनिया गांधी को लिखा कि एक तरफ जहां पूरा देश मजबूती के साथ कोरोना से लड़ रहा है तो वहीं कांग्रेस के शीर्ष नेता लोगों को गुमराह करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। लगातार कांग्रेस की तरफ से संकट के समय में कोरोना को लेकर आतंक और डर का माहौल बनाया जा रहा है।

नड्डा ने आगे कहा कि वह कांग्रेस द्वारा किए जा रहे ऐसे आचरण से दुखी हैं, लेकिन उन्हें आश्चर्य नहीं है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कुछ सदस्य ऐसे भी हैं, जो लोगों की मदद करने के लिए सराहनीय कार्य कर रहे हैं, लेकिन इनकी मेहनत पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा फैलाई जा रही नकारात्मकता सराहनीय कार्य को सही दिशा नहीं मिल पा रही है।

बता दें कि कांग्रेस कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधती रही है। पार्टी के नेता राहुल गांधी भी मोदी सरकार पर कोरोना सहित देश में पैदा हुए ऑक्सीजन संकट सहित तमाम मुद्दों को लेकर हमलावर नजर आए हैं। हालांकि, अभी राहुल गांधी खुद कोरोना संक्रमित हैं। यही कारण है कि वह बीते दिन पार्टी की कार्यसमिति बैठक में वह शामिल नहीं हुए थे। बता दें कि इस बैठक में पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव होना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते फिर से यह टल गया।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version