पूर्वी सिंहभूम। विधायक और विधानसभा की प्रत्यायुक्त समिति के चेयरमैन सरयू राय ने बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल में कोयले के अवैध खनन और व्यापार की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि स्थानीय नागरिक लगातार इस अवैध धंधे की जानकारी जिला प्रशासन, पुलिस और सीसीएल के अधिकारियों को दे रहे हैं, लेकिन कार्रवाई न होने से कोयला माफियाओं का मनोबल बढ़ता जा रहा है।

राय के अनुसार, बेरमो अनुमंडल के पेंक नारायणपुर, नावाडीह, दुग्धा, पेटरवार, बोकारो थर्मल, कथारा ओपी और तेनुघाट ओपी क्षेत्रों में बाइक, वैन, ट्रैक्टर और ट्रकों से कोयले की अवैध ढुलाई खुलेआम जारी है। उन्होंने कहा कि अब यह धंधा थाना स्तर से आगे बढ़कर विभिन्न जिलों के संगठित गिरोह चला रहे हैं, जो पुलिस अधिकारियों तक को धमकाने से नहीं चूक रहे हैं।

पत्र में राय ने लिखा कि यह अवैध कारोबार न केवल पर्यावरण नियमों का उल्लंघन कर रहा है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा बना हुआ है। नावाडीह, पेंक नारायणपुर, पेटरवार और गिरिडीह की कई कोयला फैक्ट्रियां खुले आसमान के नीचे पोड़ा कर रही हैं, जिससे आसपास रहने वाले ग्रामीण कार्बन मोनोऑक्साइड के प्रदूषण का सामना कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीसीएल के बी एंड के, कथारा, ढोरी एरिया और कई बंद खदानों से चोरी कर कोयला निकाला जा रहा है। सोशल मीडिया पर प्रसारित सूचनाओं के अनुसार, मोटरसाइकिल से कोयले के परिवहन पर प्रति माह तीन हजार रुपये, वैन से 50 हजार से 60 हजार रुपये और ट्रैक्टर से एक हजार रुपये तक लिया जाता है। राय ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि तत्काल इस अवैध कारोबार पर रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version