हिंदी और भोजपुरी फिल्मों की जानी -मानी अभिनेत्री श्रीपदा का बुधवार को निधन हो गया है। वह कोरोना संक्रमित थी। श्रीपदा के निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। श्रीपदा फिल्म जगत की जानी मानी अभिनेत्री थी। उन्होंने 1978 में आई फिल्म ‘पुराना पुरुष’ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी।इसके बाद वह हिंदी और भोजपुरी भाषा की कई फिल्मों में शानदार अभिनय करती नजर आई। इस फिल्म में वह अपने शानदार अभिनय से हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रही। इसके बाद तो श्रीप्रदा एक के बाद एक कई फिल्मों में नजर आईं ,जिनमें विनोद खन्‍ना स्‍टारर ‘धर्म संकट’ जैसी फिल्‍म भी शामिल है।
श्रीपदा ने गुलशन कुमार के साथ ‘बेवफा सनम’ , धर्मेंद्र के साथ ‘आजमाइश’ ,राजबब्बर के साथ ‘आखिर कौन थी वो’, राजप्रेमी के साथ ‘शोला और तूफ़ान’ आदि कई फिल्मों में काम किया। इसके अलावा श्रीपदा भोजपुरी सुपरस्‍टार रवि किशन के साथ 2015 में रिलीज हुई फिल्‍म ‘हम तो हो गई नी तोहार’ में नजर आई थीं। श्रीप्रदा ने लगभग 68 फिल्मों में काम किया था और अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। कोरोना महामारी के इस दौर में अभिनेत्री श्रीपदा के निधन से बॉलीवुड को गहरा झटका लगा है। श्रीपदा का निधन मनोरंजन जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version