आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। राज्य में लॉकडाउन-2 यानी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह चल रहा है। सरकार इस स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को 15 मई तक बढ़ा सकती है। सूत्रों की मानें तो अधिकारी लगातार हालात पर नजर रख रहे हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण के फैलाव का आकलन किया जा रहा है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए अधिकारी कोरोना चेन तोड़ने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को आगे बढ़ाने के मूड में हैं। साथ में अभी लगायी गयी पाबंदियों को और सख्त करने की भी सिफारिश कर सकते हैं। इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बुधवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक होगी। इस बैठक में कोई निर्णय लिया जायेगा।

22 अप्रैल से जारी है सुरक्षा सप्ताह
हेमंत सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए 22 अप्रैल को एक सप्ताह के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की घोषणा की थी। इस लाकडाउन-2 में कुछ पाबंदियां लगायी गयी थीं। 28 अप्रैल को समीक्षा के बाद इस लॉक डाउन को एक सप्ताह के लिए बढ़ाया गया था। इसके लिए पूर्व की गाइडलाइन में बदलाव किया गया। दुकानों को रात आठ बजे की बजाय दिन के दो बजे तक खोलने की अनुमति दी गयी। इसे 6 मई की सुबह 6 बजे तक के लिए लागू किया गया है। अब सरकार बुधवार को फिर से समीक्षा कर नयी गाइडलाइन तय कर गुरुवार से लागू करने घोषणा करेगी।

अंतरराज्यीय परिवहन पर लग सकती है पाबंदी
राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का 14 दिन बीतनेवाला है। अभी तक स्थिति में बहुत अधिक सुधार नहीं आया है। राज्य में अभी कोरोना के सक्रिय मरीज लगभग 60 हजार हैं। पिछले 24 घंटे में लगभग सात हजार मरीज मिले हैं। डेथ रेट अभी भी 1.22 फीसदी है। कुल मिला कर अभी तक स्थिति काबू में नहीं आ पायी है। सूत्रों के मुताबिक अधिकारी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को अभी कुछ दिन और बढ़ाने की इच्छा रखते हैं। अधिकारीगण झारखंड के पड़ोसी राज्यों बिहार, बंगाल, छत्तीसगढ़ और ओड़िशा की स्थिति का भी आकलन कर रहे हैं। इसके अलावा विशेषज्ञों की रिपोर्ट का भी अध्ययन किया जा रहा है। इन सभी बातों से अधिकारी मुख्यमंत्री को अवगत करायेंगे। सूत्रों की मानें तो अगले चरण में सख्ती और बढ़ाने की उम्मीद है। दुकानों को दो बजे की बजाये 12 बजे बंद करने, अंतरराज्यीय परिवहन सेवा पर रोक लगाने समेत कुछ अन्य सख्त कदम उठाये जा सकते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version