पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में स्थित राज्य की सबसे हॉट सीट नंदीग्राम के शुरुआती रुझान सामने आ गए हैं। यहां से ममता बनर्जी को झटका लगा है। पोस्टल बैलट की गिनती में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी फिलहाल ममता बनर्जी से आगे चल रहे हैं।
शुरुआती एक घंटे की गिनती का रुझान सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि ममता बनर्जी काफी देर से शुभेंदु से पिछड़ी हुई हैं। इससे तृणमूल कांग्रेस की सांस अटकी हुई है। हालांकि यह शुरुआती आंकड़ा है और इसमें बड़े पैमाने पर फेरबदल की भी संभावना है।
राज्य के अन्य हिस्सों में तृणमूल कांग्रेस का प्रदर्शन भाजपा के मुकाबले कुछ बेहतर है। सुबह 9:00 बजे तक 292 में से 153 सीटों का आंकड़ा सामने आया है, जिसमें तृणमूल कांग्रेस 78 पर और भारतीय जनता पार्टी 75 पर आगे चल रही है। माकपा कांग्रेस गठबंधन का खाता भी नहीं खुला है।