नयी दिल्ली। भारत के विमानवाहक पोत आइएनएस विक्रमादित्य शनिवार सुबह अचानक आग लग गयी। इस पर काबू पा लिया गया है। नौसेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। प्रवक्ता ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिये गये हैं। बयान में कहा गया है कि ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने युद्धक पोत में नौसैनिकों के रहने वाले हिस्से से धुआं उठते देखा। इसमें कहा गया कि पोत पर तैनात कर्मियों ने आग को बुझाने के लिए तत्काल कार्रवाई की। पोत में सवार सभी कर्मियों की गिनती की गयी और कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा है। पोत कर्नाटक के करवार बंदरगाह पर खड़ा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version