पूर्वी सिंहभूम। पूर्वी सिंहभूम जिले के बड़सोल थाना क्षेत्र में मंगलवार को ग्रामीण पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की। गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 106 पुड़िया ब्राउन शुगर, 1550 रुपये नकद तथा अन्य आपत्तिजनक सामान जब्त किया। बरामद ब्राउन शुगर की बाजार कीमत करीब 30 हजार रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपितों में बड़सोल निवासी ड्रग पेडलर्स चंदन खटूआ और राकेश कुमार के अलावा खरीदार मुसाबनी निवासी राजा रजक और अंशु मिश्रा शामिल हैं।

ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो लोग बाइक से ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहे हैं। इसके आधार पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। इसी दौरान दो बाइक पर सवार चारों आरोपित पुलिस को देख भागने लगे, लेकिन तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद हुई।

पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपित पश्चिम बंगाल के खगड़पुर से ब्राउन शुगर खरीदकर ला रहे थे और ग्रामीण इलाकों में बेचने की योजना बना रहे थे। एसपी ने बताया कि अब जमशेदपुर पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ मिलकर गिरोह के सरगनाओं तक पहुंचने का प्रयास करेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version