रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना वायरस की वजह से बिगड़ते हालात के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन आने के बाद गुरुवार देर रात एक ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की स्थिति को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन पर उनसे सिर्फ अपने ‘मन की बात’ की। सोरेन ने कहा, बेहतर होता कि प्रधानमंत्री काम की बात करते और काम की बात सुनते। हेमंत सोरेन की यह प्रतिक्रिया ऐसे वक्त आयी, जब मोदी ने सोरेन के अलावा आंध्र प्रदेश, ओडि़शा और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों से कोविड-19 की स्थिति को लेकर बातचीत की। बातचीत के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने फोन किया। उन्होंने सिर्फ अपने मन की बात की। बेहतर होता यदि वह काम की बात करते और काम की बात सुनते।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version