नई दिल्ली। चुनावों के बाद असम व पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों में कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। इसके साथ कोरोना के मामले बढ़ने के साथ इससे हो रही मौत की संख्या भी बढ़ रही है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस समस्या के मद्देनजर बुधवार को उच्च स्तरीय बैठक बुलाई जिसमें नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल, आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव, एनसीडीसी के निदेशक डॉ. सुजीत के सिंह सहित पांच राज्यों के स्वास्थ्य अधिकारी मैजूद थे। बैठक में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इन राज्यों को पांच बिंदुओं पर काम करने को कहा।
इन राज्यों को कहा गया है कि वे संक्रमण को रोकने के लिए सख्त उपाय करने के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने, चिकित्सकों व मेडिकल छात्रों की मदद से मेकशिफ्ट अस्पतालों को युद्ध स्तर पर तैयार करें, ऑक्सीजन प्लांट लगाने व टेस्ट की संख्या बढ़ाने पर जोर दें। मंत्रालय के अनुसार देश के सभी जिलों के पॉजिटिविटी रेट को राज्यों के साथ सांझा किया जा रहा है। जहां जिस तरह की भी आवश्यकता हो रही है केन्द्र सरकार राज्यों को निर्देश जारी कर रही है। लेकिन राज्यों को संक्रमण रोकने व लोगों को आवश्यक चिकित्सीय मदद देने के लिए तुंरत उपाय करने चाहिए।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version