देश भर में कोरोना के संक्रमण ने कहर बरपा रखा है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से रोजाना के मामलों में कमी देखी जा रही है. वहीं देशभर में वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से चल रहा है. इसी बीच रूसी वैक्सीन स्पुतनिक-वी की दूसरी खेप भी भारत पहुंच चुकी है. रविवार को तेलंगाना में स्पुतनिक वी की दूसरी खेप भारत पहुंची है. बता दें कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन के साथ अब रूसी वैक्सीन स्पुतनिक वी की डोज भी भारत में लगनी शुरू हो गई है. शुक्रवार को हैदराबाद में पहली डोज लगाई गई है.

भारत में रूसी राजदूत एन कुदाशेव कहते हैं, “स्पुतनिक वी रूसी-भारतीय टीका है. हम उम्मीद करते हैं कि भारत में इसका उत्पादन धीरे-धीरे प्रति वर्ष 850 मिलियन खुराक तक बढ़ाया जाएगा. जल्द ही भारत में एकल-खुराक टीका स्पुतनिक लाइट पेश करने की योजना है.

उन्होंने कहा कि स्पुतनिक वी की प्रभावशीलता दुनिया में प्रसिद्ध है. रूस में, 2020 की दूसरी छमाही से नागरिकों को टीकाकरण के लिए इसका सफलतापूर्वक उपयोग किया जा रहा है. रूसी विशेषज्ञों ने घोषणा की कि यह नए COVID19 स्ट्रेन के खिलाफ भी प्रभावी है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version