श्रीकाकुलम। आंध्र प्रदेश में कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। इसे देखते हुए श्रीकाकुलम में 14 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया गया है।
जिला प्रशासन ने आज सुबह 6 बजे से ही संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की। श्रीकाकुलम के अधिकारियों के मुताबिक, रविवार को मीट ,चिकन आदि नॉन-वेज बाजारों में भीड़ अधिक होती है। ऐसे में रविवार को प्रतिबंधों को सख्ती से लागू किया जाता है, तो बढते कोरोना मामलों पर अंकुश के और अच्छे परिणाम होंगे।
जिला प्रशासन ने पाया कि ज्यादातर बाजारों में मास्क पहनना और सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया जाता है। इसके चलते आज से श्रीकाकुलम में पूर्ण तालाबंदी लागू की जा रही है। इस दौरान केवल आपातकालीन सेवाओं को अनुमति रहेगी। बहरहाल, जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सभी सड़कें खाली दिखाई दे रही हैं।