कोलकाता । चुनाव से पहले अपने किए वादे के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब पश्चिम बंगाल के किसानों को भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ देने जा रहे हैं। राज्य के कृषि विभाग के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है।
बताया गया है कि केंद्रीय कृषि पोर्टल पर बंगाल के 14 लाख 19 हजार किसानों को पंजीकृत कर वेरीफाई किया गया है। प्रधानमंत्री माेदी 14 मई को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त जारी करेंगे। इस दौरान पूरे देश के साथ बंगाल के पंजीेकृत किसानों के खाते में भी निधि का पैसा आयेगा।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ बंगाल के किसानों को भी देने की मांग की थी।