आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। झारखंड में 18 प्लस के टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके लोगों के लिए स्लॉट बुकिंग एक बार फिर शुरू हो गयी है। शनिवार रात नौ बजे से स्लॉट खुल गये हैं। इसमें 27 मई तक के स्लॉट की बुकिंग की जा सकती है। इसमें रांची जिले के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों के लिए स्लॉट बुक किया जा सकता है। लाभार्थी अपनी सुविधानुसार टीकाकरण केंद्र और टाइम स्लॉट का चयन कर सकते हैैं। स्लॉट बुक करने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन के बाद ही टीके का स्लॉट मिलेगा। स्लॉट बुक करने के बाद केंद्र पर निर्धारित समय पर पहुंच कर टीका लिया जा सकता है। जिस टीकाकरण केंद्र में स्लॉट बुक किया गया है, टीकाकरण की सुविधा वहीं मिलेगी, किसी दूसरे केंद्र में नहीं। अभी रांची जिले में कुल 25 टीकाकरण केंद्र हैं। इनमें 17 शहरी इलाके में और आठ ग्रामीण क्षेत्र में हैं।
सरकारी कार्यालयों में 18 प्लस का टीकाकरण शुरू, निजी भी होगा
झारखंड सरकार ने रांची समेत कुछ जिलों के सरकारी कार्यालयों 18 प्लस वालों को टीका लगाने का अभियान शुरू कर दिया है। वहां आॅन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी शुरू की गयी है। निजी कार्यालयों के लिए भी यह सुविधा शुरू करने की योजना है।
18 प्लस की स्लॉट बुकिंग शुरू, 27 मई तक का मिल रहा समय
Related Posts
Add A Comment