रांची। भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है।
पत्र में उन्होंने लिखा है कि साहिबगंज जिला अंतर्गत दो दिन पूर्व मृत दारोगा रूपा तिर्की के परिजन गुरुवार को उनसे मिलने आए थे। उन्होंने उनसे मिलकर घटना की विस्तृत जानकारी दी है। परिजनों ने जो घटना स्थल पर देखा और सुना है इसके आधार पर इस मामले में दारोगा रूपा तिर्की की हत्या किए जाने की संभावना है। परिजन को इस घटना में जो आशंका दिख रहा है इससे यह मामला बहुत गंभीर है जो उच्च स्तरीय जांच का विषय है। स्थानीय पुलिस प्रशासन शुरुआत से ही इस मामले की लीपापोती करने के लिहाज से ढिलाई बरत रही है। रूपा तिर्की की मौत के मामले में कुछ सवाल हैं, जिसमें लाश देखते समय पुलिस ने वीडियोग्राफी कराई है या नहीं, लाश या घर में पड़े सामान को छूने से पहले फिंगरप्रिंट लिया गया था कि नहीं या वीडियोग्राफी हुई थी या नहीं, मृतका के शरीर पर कुछ काले धब्बे के निशान थे तो उसका पोस्टमार्टम विशेषज्ञों की टीम या फॉरेंसिक विशेषज्ञ की निगरानी में सारी प्रक्रिया पूरी क्यों नहीं की गई।
उन्होंने पत्र में लिखा कि ऐसे कई सवाल हैं जो इस घटना में कई आशंकाओं को जन्म देते हैं। ऐसी परिस्थिति में वह आग्रह करते हैं कि इससे पहले कि सबूत नष्ट हो जाए इसलिए मृतका का पुनः पोस्टमार्टम रिम्स के फॉरेंसिक विशेषज्ञों से कराने का निर्देश देने का कष्ट करें। साथ ही अविलंब इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई को भेजा जाए।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version