कोलकाता। बंगाल में कोविड-19 को लेकर भी अब केंद्र और ममता सरकार के बीच ठन गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएमओ (मुख्यमंत्री कार्यालय) को दरकिनार कर आगामी 20 मई की सुबह 11 बजे राज्य के 10 जिलों के जिला अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे। इसमें हावड़ा, हुगली, पूर्व मेदिनीपुर, उत्तर और दक्षिण 24 परगना समेत 10 जिलों के जिला अधिकारी शामिल हैं, जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। हालांकि पीएमओ के इस निर्णय पर तृणमूल सरकार ने कड़ी आपत्ति जताई है। वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नाराजगी जाहिर की है। उधर, तृणमूल सांसद सौगत राय ने प्रधानमंत्री के इस निर्णय को नीति के खिलाफ बताता। कहा कि कोई प्रधानमंत्री किसी राज्य की मुख्यमंत्री को दरकिनार कर जिला अधिकारियों के कैसे बैठक कर सकते हैं। अगर पीएम को कोई बात ही करनी थी, तो वह सरकार से बात कर सकते थे। पर उन्होंने एेसा नहीं किया। सांसद ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब कोरोना को लेकर बात करने की जरूरत थी, तो वह बंगाल में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करने में व्यस्त थे। अब इतनी जल्दबादी क्यों। उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यह निर्णय लेंगी कि जिला अधिकारी प्रधानमंत्री मोदी के साथ वर्चुअव बैठक में शामिल होंगे की नहीं।
बंगाल की तृणमूल सरकार को दरकिनार कर पीएम मोदी करेंगे सीधे जिला अधिकारियों से वर्चुअल बैठक, ममता नाराज
Related Posts
Add A Comment