कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। कूचबिहार जिले के सीतलकुची में भाजपा के एक और कार्यकर्ता को मौत के घाट उतारने का आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगा है।
मृतक की पहचान 34 साल के धीरेन बर्मन के तौर पर हुई है। आरोप है कि उसे बर्बर तरीके से मौत के घाट उतारा गया है। वह सीतलकुची ग्राम पंचायत के 234 नंबर बूथ के सक्रिय कार्यकर्ता थे। सोमवार दोपहर के समय खेत में गए थे। जहां से उन्हें किडनैप कर लिया गया और ले जाकर मौत के घाट उतार दिया गया।